अंबिकापुर (thetarget365)। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के परिणामों से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया। सैकड़ों की संख्या में संभाग भर से पहुंचे छात्रों ने आजाद सेवा संघ के बैनर तले शहर में रैली निकालते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन शुरू कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने छात्रों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए ज्ञापन लिया।
वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C8_y4uCSFJC/?igsh=Y2FrODljZzhudzh6
पिछले दिनों संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें बीएससी बॉटनी एवं केमिस्ट्री पेपर के अतिरिक्त विषयों के परिणाम देख कर छात्र हैरान रह गए। कई छात्रों को परीक्षा परिणाम में शून्य नंबर दिया गया। वहीं परीक्षा में उपस्थित कई छात्रों को अनुपस्थित करार दिया गया है। कुछ दिनों पूर्व ही इस मामले को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौपा गया था जिस पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुआ है। संभाग भर के कई छात्र विश्वविद्यालय के इस परिणाम से झुब्ध हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने आजाद सेवा संघ के बैनर तले होटल देव के पास से रैली निकाल कर शहर भृमण करते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे। विश्वविद्यालय के बाहर गेट पर तैनात पुलिसबल ने छात्रों को अंदर परिसर में जाने से रोका तो नाराज़ छात्र-छात्रएं गेट के बाहर सड़क पर बैठ नारेबाजी करने लगे। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्र ने छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव शारदा त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत करा कर समस्या के समाधान का आग्रह किया। साथ ही छात्रों ने फोन के माध्यम से सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज से बात की। छात्रों की समस्या सुन सरगुजा सांसद ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात कर समस्या के निराकरण पर चर्चा करने की बात की है। छात्रों की समस्या को लेकर विश्वविद्यालय की कुल सचिव शारदा त्रिपाठी ने बताया की छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर असंतुष्ट है। जिस पर प्रोफेसर के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई गई है, सभी छात्रों का वही नंबर आना पाया गया है। परीक्षा परिणाम में जीरो अंक पाने से छात्रों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय प्रबंधन से उत्तर पुस्तिका की पुनःमूल्यांकन करने के साथ रिचेकिंग कि तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई है। साथ ही संघ ने अन्य समस्याओं को लेकर भी कुलसचिव को ज्ञापन सौपा। जिसपर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने निराकरण के लिए समय मांगा है।