बलरामपुर-रामानुजगंज। जिला मुख्यालय के ग्राम चांदो कन्दरी में स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने प्राचीन राम मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जोरशोर से चल रहा है। 22 जनवरी को यहां हवन, पूजन विशाल भंडारा एवं अखंड संकीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है। गांव के सैकड़ो साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार एवं अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे क्षेत्र में धर्मप्रेमियों में उत्साह चरम पर है।
राम मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य सीए एचएस जायसवाल, ठेकेदार योगेश जायसवाल, विकास गुप्ता, मनोज गुप्ता, हरकेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, शिव शंकर साहनी सहित अन्य लोगों के सहयोग से किया जा रहा है। राम मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष चतुर्गुण सोनवानी एवं सचिव महेंद्र प्रसाद जायसवाल ने बताया कि प्राचीन राम मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य जन सहयोग से कराया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी यहां पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी गणेश शुक्ला ने बताया कि मंदिर सैकड़ो वर्ष पुराना है जो व्यक्ति मंदिर के निर्माण में सम्मिलित था, उसका आज सातवां पीढ़ी है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो वर्ष पहले एक राजा के द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही यहां के लिए भी व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ करने के लिए आज वृहद बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीए एचएस जायसवाल, ठेकेदार योगेश जायसवाल, भाजपा नेता मनोज गुप्ता, हरकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं मंदिर समिति के लोग उपस्थित रहे।