बलरामपुर @thetarget365 नवविवाहिता दीपा अगरिया 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ग्राम जवाहर नगर, थाना बलरामपुर क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी 2025 को मृतिका के पति संजय अगरिया ने थाना बलरामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी अचानक बेहोश हो गई थी। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना बलरामपुर में मर्ग क्रमांक 07/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मृतिका नवविवाहिता होने के कारण मर्ग जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) बलरामपुर के द्वारा की गई।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दीपा अगरिया की मृत्यु उसके पति संजय अगरिया द्वारा शराब पीने से मना करने पर हुए विवाद में गला दबाकर हत्या करने के कारण हुई थी। इस घटना में मृतिका की सास राजकुमारी अगरिया ने वास्तविक घटना को छिपाने के लिए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। जांच के आधार पर थाना बलरामपुर में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 103(1), 238 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों संजय अगरिया और राजकुमारी अगरिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।