प्रतापपुर (सूरजपुर)। सिर्फ कहना नहीं, सुनना भी जरूरी है मन की बात नहीं, काम की बात भी जरूरी है। ये बातें आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत डांड़करवां, गोरगी, करहीडांड़, लमड़ीडांड़, नीलकंठपुर तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों में अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत किए जा रहे भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर कही।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनको आवेदनों के माध्यम से अपनी कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताई गई प्रत्येक समस्या के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात शिव भजन सिंह मराबी ने ग्रामीणों से कहा कि वे हमेशा से ही आप सबके सुख दुख में साथ खड़े रहे हैं आज भी खड़े हैं तथा आगे भी आप लोगों की हर संभव मदद करने को हमेशा आप सबके साथ खड़े रहेंगे। मराबी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है जिनकी पूर्ति के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सरपंच श्यामलाल, सुखदेव रामप्रीत, भगमनिया, जय सिंह, सुरेश, रामप्रीत, सुखदेव, रामसिंह, प्यारेलाल, जगमोहन, राधेश्याम, मनोहर, बिहारी सिंह, रामजीत व बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।