★ चेतावनी के बाद भी पक्षियों को कैद में रखा तो होगी कानूनी कार्यवाही
रायपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ में संरक्षित तोतों व अन्य पक्षियों की अवैध खरीदी-बिक्री और उन्हें कैद में रखने के मामलों पर वन विभाग ने सख्त कदम उठाने की तैयारी की है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने सभी जिलों के डीएफओ को स्प्ष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि चेतावनी के बाद भी इन पक्षियों को कैद में रखा गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर वन विभाग ने ऐसे सभी व्यक्तियों को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है, जिसके बाद व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा।
प्रदेश में संरक्षित तोतों और अन्य पक्षियों की जमकर खुले तौर पर बिक्री हो रही है, और कई लोग इन्हें खरीदकर पिंजरों में कैद कर रहे हैं। इससे न केवल इन पक्षियों की आजादी का हनन हो रहा है, बल्कि पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वन विभाग ने टोल फ्री नंबर 18002337000 जारी किया है, जहां पर लोग अवैध तोता पालन और बिक्री की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा, जिला मुख्यालय के वन मंडल अधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है।