अंबिकापुर @thetarget365 आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने देशी महुआ शराब की अवैध भट्ठी का पर्दाफाश किया है। होली पर्व पर खपाने के लिए अवैध भट्ठी में पांच चूल्हे में देशी महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था। पांच बड़े-बड़े ड्रम में लगभग एक हजार महुआ भीगा कर रखा गया था। इससे भी शराब बनाया जाता।
इस अवैध भट्ठी का संचालन शिवलाल एक्का नामक ग्रामीण कर रहा था। आबकारी विभाग का दावा है कि आरोपी शिवलाल सरगुजा जिले का महुआ शराब का माफिया है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है।आरोपी शिवलाल एक्का के कब्जे से प्लास्टिक के अलग-अलग पाउच में भरा 58.5 लीटर महुआ शराब जब्त कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में होली के अवसर पर अवैध शराब विक्रेताओं एवं निर्माणकर्ताओं पर आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर जब थाना मणिपुर अंतर्गत बंजारी निवासी शिवलाल एक्का के घर में आबकारी उड़नदस्ता टीम ने छापा मारा तो वहां का नजारा देख वे भी अवाक रह गए।
यहां पांच भट्टी पर महुआ शराब बन रहा था तथा प्लास्टिक के 45 पाउच में कुल 58.5 लीटर महुआ शराब भरकर बेचने के लिए रखा हुआ था । 200 किलोग्राम क्षमता वाले पांच बड़े-बड़े ड्रम में लगभग 1000 किलोग्राम महुआ लहान तैयार था। आरोपी शिवलाल एक्का को आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी शिवलाल एक्का आदतन महुआ शराब विक्रेता है।अंबिकापुर के बड़े क्षेत्र में महुआ शराब की आपूर्ति करता है। शिवलाल एक्का को पूर्व में भी आबकारी उड़नदस्ता टीम प्रभारी रंजीत गुप्ता ने 110 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद फिर से बड़े पैमाने पर वह अवैध महुआ शराब बेचने का कार्य करने लगा था।
होली में महुआ शराब खपाने के लिए शिवलाल एक्का बड़े पैमाने पर महुआ शराब बना रहा था। कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी व संगीता शामिल रहे।