★ रेट माफिया एनजीटी नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, धड़ल्ले से कर रहे रेट खनन और परिवहन
लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर और उदयपुर थाना के सीमा पर स्थित जजगा, जजगी, कवल गिरी, चैनपुर, तराजू, मोहनपुर, जमगला, लटोरी, कोरजा, बगदर्री में रेण नदी से लंबे समय से रेत माफियाओ द्वारा एनजीटी नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रुप से रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही थी।
सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह रेण नदी के तट पर दबिश दी। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत के अवैध उत्खनन परिवहन मामले में लगभग एक दर्जन वाहनों को मौके पर पकड़ा। जिसमें दो वाहनों पर कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त कर लखनपुर पुलिस को सुपूर्द किया गया। साथ ही अन्य वाहनों पर भी कार्यवाही करने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि शासन द्वारा मानसून के आगमन से पूर्व जून माह से 15 अक्टूबर तक बालू घाट और नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा बिना नंबर के वाहनों में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था।
जबकि शासन की ओर से मोहनपुर मार्ग मुड़ापारा घाट में बिट पास दिया गया है। 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर रोक लगाया गया है। परंतु रॉयल्टी बचाने रेत माफियाओं द्वारा रेण नदी के अन्यत्र स्थान से रेत का अवैध खनन व धड़ल्ले से परिवहन कर अन्य राज्यों में खपाया जा रहा है। फिलहाल राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने कार्रवाई की है।
इस संबंध में उदयपुर नायब तहसीलदार आकाश गौतम ने कहा कि शिकायत उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर दबिश दी गई। दो वाहनों पर कार्रवाई कर लखनपुर थाने को सपुर्द किया गया है। साथ ही अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को मार्गदर्शन में आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
आकाश गौतम
नायब तहसीलदार उदयपुर