प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर जिला अंतर्गत विकासखंड प्रतापपुर के गोवर्धनपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए लाखों रुपए के वेतन फर्जीवाड़े की स्कूल शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में thetarget365 ने 21 अगस्त को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद प्रतापपुर के बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे मामले को गंभीरता से लेते हुए 22 अगस्त को एबीईओ साइमन तिर्की व बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा को साथ लेकर गोवर्धनपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जांच करने पहुंचे। जहां उन्होंने प्राचार्य, अतिथि शिक्षिका, शालेय समिति अध्यक्ष, विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं के बयान दर्ज किए।
इस संबंध में 21 अगस्त को thetarget365 में प्रकाशित खबर में बताया गया था कि गोवर्धनपुर उमा विद्यालय में पदस्थ एक अतिथि शिक्षिका लगभग तीन वर्षों से बच्चों को पढ़ाने विद्यालय नहीं आ रही हैं। इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से प्रतिदिन उनकी उपस्थिति दिखाकर स्कूल शिक्षा विभाग से उनके नाम पर प्रति माह बीस से पच्चीस हजार के बीच वेतन जारी करवाया जा रहा है। जो अब तक लाखों में पहुंच चुका है। खबर प्रकाशन के बाद मामले की जांच की गई है। हालांकि जांच में पाए गए तथ्यों का अभी खुलासा नहीं किया गया है पर पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
मामले की जांच की गई है मामले में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई के लिए एक जांच प्रतिवेदन बना जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा जाएगा।
मुन्नू सिंह धुर्वे
बीईओ प्रतापपुर
जिला- सूरजपुर