अंबिकापुर@thetarget365 : गांधीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस जवान के घर हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जवान की सर्विस रायफल AK-47, 90 राउंड कारतूस और करीब 1.50 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह घटना 1-2 अप्रैल की दरम्यानी रात की है, जब अज्ञात चोरों ने पुलिस जवान के घर से नगदी, जेवरात और हथियार चुराए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
कड़ाई से पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस जांच में दो आदतन चोर सागर चौहान और प्रहलाद चौबे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने जवान के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
हथियार को आंगन में गाड़कर छिपाया था
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि प्रारंभ में आरोपी हथियार के बारे में कुछ नहीं बता रहे थे, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने खुलासा किया कि AK-47 और कारतूस को अपने घर के आंगन में गाड़ कर छिपा दिया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हथियार और कारतूस को बरामद कर लिया।
चोरी की रैकी आरोपी की मां करती थी
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सागर चौहान की मां शांति चौहान चोरी की रैकी करती थी। वह सुबह वॉक के बहाने बंद और सुनसान घरों की जानकारी जुटाकर अपने बेटे को देती थी। इसके बाद सागर और प्रहलाद मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और चुराया गया सामान महिला द्वारा बेचा जाता था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, नार्कोटिक्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।