■ अल्प प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे पूर्व सीएम बघेल
■ आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, लात-घूसे चले
अंबिकापुर @thetarget365 रविवार शाम गांधी चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बघेल के काफिले के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
देखें वीडियो 👇
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ता एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। मारपीट की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह घटना कांग्रेस संगठन में अंदरूनी कलह को उजागर करती है।
कुनकुरी नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जाते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अल्प प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री के गृहनगर से नगर पंचायत का चुनाव कांग्रेस ने जीता है। 17 मार्च को वहाँ नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह है।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नाममात्र के मुख्यमंत्री हैं और कहा कि उन्हें वही अदृश्य शक्ति संचालित कर रही है। जिसने उनके शपथ ग्रहण के पूर्व हसदेव के जंगलों को कटवाया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को यह धमकाकर कि भाजपा को वोट नहीं दिया तो महतारी वंदना योजना की सूचि से नाम काट लिया जायेगा, भाजपा ने नागरीय निकाय चुनाव जीता है।
उन्होंने कहा कि 30 तारीख को प्रधानमंत्री 20000 मेगावाट के पवार प्लांट के स्थापना के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। 20 हजार मेगावाट के इस पवार प्रोजेक्ट को उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों और यहाँ के पर्यावरण पर गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि इन प्रोजेक्ट के लिए कोयले की जरूरत होगी, जिसके लिए प्रदेश के वनभूमि से पेडों की कटाई कर जंगलों को उजड़ा जायेगा। किसानों के हिस्से का पानी इन पवार प्लांट को दिया जायेगा। प्रदेश के तापमान में वृद्धि होगी।
छत्तीसगढ़ के फेफड़ों में इन पवार प्लांट के द्वारा उगला गया धुँआ और फ्लाई ऐश मिलेगा और अदृश्य शक्तियां मुनाफा कमाएंगी। कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अलोकप्रिय हो चुकी है। सरकार के द्वारा चलाये जा रहे दमनतंत्र से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, अजय अग्रवाल, पूर्व महापौर डॉ अजय तिर्की, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।