अंबिकापुर। इन्स्पायर अवार्ड योजना 2022-23 के अंतर्गत सरगुजा जिले की मेजबानी में दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी अंबिकापुर के शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में किया गया। दो दिवसीय आयोजन में संभाग के जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर के 390 प्रतिभागियों ने अपने आइडियाज के साथ विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी के अंतिम दिन मंगलवार को नेशनल इनोवेटीव फाउण्डेशन भारत सरकार के सिनियर एसोसिएट शुभदीप बनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे, जिला सहायक परियोजना अधिकारी रमेश सिंह उपस्थिति थे।
निर्णायक मंडल के सदस्यों के निरीक्षण एवं मूल्यांकन के उपरांत सरगुजा जिले के 7 मॉडल, सूरजपुर जिले के 9 मॉडल, जशपुर जिले के 2 मॉडल, कोरिया एवं एमसीबी जिले के 4 मॉडल और बलरामपुर जिले के 4 मॉडल सरगुजा संभाग से राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड योजना 2022 के लिए चयनित किये गये। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके नवाचार विज्ञान मॉडल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्रों के आइडियाज विज्ञान मॉडल प्रदर्शन इस बात का परिचायक है कि पिछड़े क्षेत्र के बच्चों में भी विज्ञान विषय के प्रति रुझान बढ़ा है क्षेत्र के बाल वैज्ञानिकों का यह रूझान देखकर मैं कह सकता हूँ कि निश्चित रूप से आने वाले समय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विज्ञान को स्थान मिलेगा। नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन भारत सरकार के सिनियर एसोसिऐट शुभदीप बनर्जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी लगन और मेहनत को देखकर मैं कह सकता हूँ कि सरगुजा इस वर्ष पुनः अर्तराष्ट्रीय इन्स्पायर अवार्ड सम्मिट में अपना स्थान सुनिश्चित करेगा। प्रदर्शनी के निर्णायक दल में वरिष्ट प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष भौतिकी डॉ. एसके श्रीवास्तव , सहा. प्राध्यापक डॉ. एमके मौर्य ,सहा. प्राध्यापक डॉ. संदीप कुशवाहा , कृषि वैज्ञानिक डॉ.जेके तिवारी , कृषि वैज्ञानिक डॉ. केएल पैकरा, सहा प्राध्यापक अमित बनाफर द्वारा मॉडलों का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया गया।