प्रतापपुर (सूरजपुर)। शासन द्वारा जन सहयोग के माध्यम से शुरू की गई न्योता भोजन योजना को क्षेत्र में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में लोगों द्वारा स्कूली बच्चों को प्रतिदिन न्योता भोजन योजना के तहत पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम धोंधा के जमईपारा में स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में न्योता भोजन कार्यक्रम के साथ ही प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए स्कूल प्रबंधन ने विदाई समारोह का भी आयोजन किया। न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के शिक्षक रामदत्त पटेल, बलीराम पटेल, संकलेश पटेल, सुनील बघेल, धीरज पटेल व शिक्षिका अन्नपूर्णा पटेल, संतोषी कंवर ने किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के रूप में उपस्थित अर्जुन सिंह पटेल, सरपंच सुसन्ना टोप्पो, भोला पटेल व तिलकधारी सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान बच्चे, शिक्षक व अतिथियों ने एक साथ बैठकर न्योता भोजन का आनंद लिया। साथ ही शिक्षकों व अतिथियों ने प्राथमिक से माध्यमिक शाला व माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
जमईपारा स्कूल में हुआ न्योता भोजन व विदाई समारोह का आयोजन
Leave a comment