बलरामपुर @thetarget365 जल संसाधन विभाग रामानुजगंज में 8 करोड़ 87 लाख 54 हजार 524 रुपये की शासकीय राशि के गबन के मामले में रामानुजगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले के मुख्य आरोपी, तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार ग्रायकर (44), को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले का खुलासा
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एनसी सिंह द्वारा 17 मार्च 2023 को थाना रामानुजगंज में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि संजय कुमार ग्रायकर और उनके सहयोगियों ने भू-अर्जन की शासकीय राशि को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निजी खातों में स्थानांतरित किया। इस गबन के दौरान मार्च 2022 से मई 2022 तक विभिन्न फर्मों और ठेकेदारों को अनुचित भुगतान किया गया।
प्राथमिक जांच में मामले की पुष्टि होने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 72/2023 के तहत धारा 420, 467, 468, 471, 409 और 120 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
लंबे समय से फरार था गबन का आरोपी SDO
मुख्य आरोपी संजय कुमार ग्रायकर लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तलाश की गई। विश्वस्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रायगढ़ से आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने हस्ताक्षर से शासकीय धन के अनियमित आहरण और कूटरचना कर अवैध भुगतान करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, सउनि अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, विकास कुजूर, अजेश पाल, जगमोहन तिर्की और कैलाश यादव का सराहनीय योगदान रहा।