प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के मुख्य आतिथ्य में प्रतापपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत धरमपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचीं विधायक का वहां उपस्थित ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग को हर तरह से विकसित करने का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न हो इसी सोच के साथ दिन रात मेहनत करते हुए प्रतापपुर क्षेत्र को पूरे प्रदेश में एक मिसाल के तौर पर प्रस्तुत करने की कोशिश रहेगी। विधायक पोर्ते ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम भारत को विश्व के पटल पर एक विकसित भारत के रूप में पहचान दिलाएं। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दिलाने के लिए ग्रामीणों का आभार भी जताया तथा साथ ही हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत प्रतापपुर द्वारा ग्रामीणों को चलचित्र के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से संबंधित पंपलेट, बुकलेट आदि भी वितरित किए गए। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी धरती कहे पुकार के तथा स्वच्छता पर आधारित गानों की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी लोगों ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, भाजपा नेता विनोद जायसवाल, मुकेश तायल, प्रतापपुर युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम नामदेव, विक्रम प्रताप सिंह, जरही मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जरही युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष यादव, सरपंच शिवलाल सिंह व अन्य उपस्थित रहे।