अंबिकापुर@thetarget365 : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) के निर्देशन में बुधवार को समग्र जैन समाज ने नवकार महामंत्र जाप का एक वैश्विक रिकॉर्ड स्थापित किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में दुनिया भर के जैन अनुयायियों ने एक साथ नवकार महामंत्र का जाप कर आध्यात्मिक एकता और श्रद्धा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। अंबिकापुर में भी इस आयोजन में जैन तेरापंथ समाज ने एकजुट होकर सहभागिता निभाई।
नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी शुभकरण धनपत मेहनोत के निवास स्थान पर आयोजित जाप कार्यक्रम में सकल जैन समाज, तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद एवं अणुव्रत समिति अंबिकापुर के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जाप के माध्यम से सभी ने विश्व शांति, सद्भाव और आत्मकल्याण की कामना की। आयोजकों ने इसे जैन समाज की आध्यात्मिक शक्ति और संगठन की मिसाल बताया। यह आयोजन न केवल एक रिकॉर्ड था, बल्कि आस्था, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक भी बन गया।