★ पांच शातिर आरोपी गिरफ्तार, 47 हजार रुपये नगद सहित छह लाख रुपये का जेवरात बरामद
अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के तकिया रोड स्थित सूने मकान में चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए जेवरात, 47 हजार रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। चोरों ने रेकी करके सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी के लिए एमसीबी व कोरिया जिले से चार चोर पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग रास्ते से रेलवे स्टेशन अंबिकापुर पहुंचे और चोरी किए गए जेवरातों को बिलासपुर के एक बैंक में खपाकर चार लाख रुपये लोन हासिल कर लिया, वहीं चुराई गई चांदी को अनजान व्यक्ति को बेचकर 17 हजार रुपये नगद प्राप्त कर लिया था। इसके बाद रकम का आपस में बंटवारा करके पांचों मौज कर रहे थे। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगभग 250 सीसीटीवी खंगाला था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि तकिया रोड निवासी समर प्रसाद जायसवाल, कोतवाली थाना में बीते 17 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बच्चों की छुट्टी होने के कारण वह 23 अप्रैल को तकिया रोड स्थित घर में ताला बंद करके परिवार के साथ अपने गृहग्राम धंधापुर गया था। 17 मई की शाम को तकिया रोड अंबिकापुर स्थित निवास में पहुंचा तो मकान का ताला टूटा था। घर के अंदर जाने पर सामान बिखरा मिला। घर में रखा 30 हजार रुपये नगद सहित सोना-चांदी का लगभग तीन लाख रुपये का गहना अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था। घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 457, 380, 413 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम आरोपियों के तलाश में लगी थी। घटनास्थल का निरीक्षण करके आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन पुलिस ने किया। आरोपियों के आने एवं फरार होने के संभावित रास्तों के लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र की। आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से आवश्यक तकनीकि जानकारी प्राप्त कर इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर जिले के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम मास्टरमाइंड चोर को बिलासपुर स्थित आईसीआईसीआई बैंक लेकर गई। चोरी के वारदात और बैंक में जमा गहनों की जानकारी बैंक को नोटिस के माध्यम से देकर बैंक में गिरवी रखे गए जेवरात को बरामद किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, विनय सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अभिषेक दुबे, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, रजनीकांत मिश्रा, सूरज राय, महिला आरक्षक सरस्वती आयाम, आरक्षक उपेंद्र सिंह, विवेक राय, संजीव चैबे, सत्येंद्र दुबे, विकास सिंह, कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल सिंह, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव सक्रिय रहे।
इन आरोपियों को पुलिस की गिरफ्तार
सरगुजा से गई संयुक्त पुलिस टीम ने पटना एवं चिरमिरी थाना पुलिस की सहायता से मामले में शामिल आरोपी दीपक देवास 22 वर्ष निवासी बड़ी बाजार टिकरापारा चिरमिरी, रिजवान रहमान 21 वर्ष दोनों निवासी बड़ी बाजार चिरमिरी, बादल कुशवाहा कान्छी 21 वर्ष निवासी छोटी बाजार चिरमिरी जिला एमसीबी को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए वे कटकोना के रामकुमार साहू के कहने पर अंबिकापुर गए थे। इन्होंने तकिया रोड में स्थित सूने मकान में चोरी की थी। पुलिस टीम ने मामले के मास्टरमाइंड आरोपी कोरिया जिला के पटना थाना अंतर्गत कटकोना निवासी रामकुमार साहू उर्फ अनमोल 32 वर्ष को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि प्रकरण में शामिल अंबिकापुर निवासी आरोपी अमित जायसवाल से रामकुमार साहू का छह माह पूर्व जान-पहचान हुआ था। अंबिकापुर आने-जाने के दौरान दोनों एक-दूसरे से मिलते थे। इसी दौरान रामकुमार साहू और अमित जायसवाल ने मिलकर सूने मकान में चोरी करने की योजना बनाई थी। अमित जायसवाल ने तकिया रोड स्थित सूने मकान की तलाश के बाद रामकुमार साहू को इसकी जानकारी दी थी। रामकुमार साहू ने चोरी के लिए चिरमिरी जिला एमसीबी के दीपक देवास, रिजवान रहमान एवं बादल कुशवाहा कान्छी को बुलाया और सभी को चोरी की वारदात को मूर्तरूप देने के लिए अंबिकापुर भेजा था।
जेवर सहित इन सामानों की बरामदगी
सरगुजा पुलिस चोरी किए गए जेवरों की शत-प्रतिशत बरामदगी में सफल हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चांदी के गहने को बेचने पर प्राप्त रकम 17 हजार रुपये व नगद रकम 30 हजार रुपये, कुल 47 हजार रुपये नगद एवं 05 नग मोबाइल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है। मास्टरमाइंड आरोपी रामकुमार साहू के निशानदेही पर विधिपूर्वक कार्रवाई करते हुए सोने का अंगूठी 04 नग, 01 नग लॉकेट, 02 नग कंगन, 04 नग दाना, 01 नग सोने का हार कुल वजन 101 ग्राम जप्त किया गया है, जिसका बाजार भाव लगभग पांच लाख 35 हजार 527 रुपये है।