सूरजपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले में हुए नृशंस हत्याकांड के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने फरार मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के चंद घंटों पहले ही इनाम की घोषणा की थी। इसी बीच दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी बलरामपुर में पकड़ा गया। जिसे पुलिस लेकर सूरजपुर रवाना हो चुकी है।
उद्घोषणा पत्र में लिखा है कि आरोपी कुलदीप साहू पिता अशोक कुमार साहू जाति तेली निवासी पुराना बजारपारा सूरजपुर थाना सूरजपुर द्वारा सदर धारा का अपराध घटित करने पर थाना सूरजपुर में अपराध क. 573/2024 थारा 296 (बी), 351(3), 221, 132, 118, 121(2), 109(2) बीएनएस एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण निरोधक अधिनियम 1989 संशोधन अधिनियम 2015 की धारा 3(1-आर.एस) 3(2-50) एवं अपराध क्र. 574/2024 चारा 221, 132, 109 (1) बीएनएस एवं अपराध क्र.575/2024 धारा 137 (2), 138, 140(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। उपरोक्त प्रकरण का आरोपी कुलदीप साहू पिता अशोक कुमार साहू जाति तेली निवासी पुराना बजारपारा सूरजपुर थाना सूरजपुर दिनांक घटना से गिरफ्तार होने के भय से फरार है जिसका पतासाजी किया जा रहा है।
अतः मैं एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.), उ.म.नि. एवं वरि.पुलिस अधीक्षक सूरजपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़वाने में जो कोई व्यक्ति पुलिस का किसी भी प्रकार से मदद करेगा व कोई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके, गिरफ्तार करेगा/करायेगा ऐसे सूचना देने वाले व्यक्ति को 10000-00/- रुपये (दस हजार रुपये) नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा, सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में उ.म.नि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का निर्णय अंतिम होगा।
देखें उद्घोषणा पत्र की प्रति 👇
पढ़ें संबंधित खबरें..
प्रधान आरक्षक की पत्नी-पुत्री का उठा जनाजा और इधर फरार कुलदीप साहू बलरामपुर में गिरफ्तार