रामानुजगंज @thetarget365 बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हाईवा ड्राइवर को उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने फिल्मी अंदाज़ में बीच सड़क से अगवा कर लिया। ड्राइवर को जबरन गाड़ी से उतारकर ले जाया गया और कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की गई। दामाद की शिकायत पर अब ससुराल पक्ष के 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
जानकारी अनुसार, पीड़ित सरवर आलम 25 वर्ष, निवासी चन्द्रनगर, चौकी तातापानी, हाईवा ट्रक में गिट्टी लोड कर 30 अप्रैल 2025 को तातापानी की ओर जा रहा था। मेन रोड NH 343 लुरगुट्टा जंगल के पास ट्रक खराब होने पर वह मरम्मत कर रहा था, तभी करीब 1:30 बजे सफेद स्कॉर्पियो में सवार उसके ससुर मुमताज अंसारी, पत्नी रुकसाना खातुन और अन्य ससुराल पक्ष के लोग वहां पहुंचे। उन्होंने “पत्नी को क्यों नहीं रखते” कहते हुए सरवर को जबरन गाड़ी में बैठाया और रेवतीपुर, थाना रामचंद्रपुर स्थित घर ले जाकर कमरे में बंद कर मारपीट की।
पीड़ित दामाद की रिपोर्ट पर चौकी तातापानी में अपराध क्रमांक 67/2025 धारा 140(3), 1152, 19121 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों
ससुर मुमताज अंसारी 45 वर्ष, पत्नी रुकसाना खातुन 25 वर्ष तथा गांव का मंजूर अंसारी 28 वर्ष, अहमद अंसारी 56 वर्ष, करीम अंसारी 33 वर्ष एवं बेलाल अंसारी 18 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।