अंबिकापुर (thetarget365)। शहर के आईजी बंगले के समीप बीती रात रवि पेट्रोलियम में पुराने विवाद को लेकर आधा दर्जन युवकों ने दूसरे पक्ष के चार भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। युवक जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गया, जहां आरोपियों ने घुस कर चाकू से कई बार उसपर हमला कर दिया। आरोपियों ने चारों भाइयों को पेट्रोल पंप में दौड़ा-दौड़ाकर मारा। घायलों को इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ एक की हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल 3 युवकों को हिरासत में लिया है। मारपीट का पूरा घटनाक्रम पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया है।
जानकारी के अनुसार औरंगाबाद बिहार से आकर अंबिकापुर में बढ़ई का काम करने वाले दो गुटों में गांव के किसी मामले को लेकर पुराना विवाद है। मेहरोत्रा गली केदारपुर में किराए के मकान में रहने वाले 4 सगे भाई विकास शर्मा, नीरज शर्मा, संटू शर्मा, चुनमुन शर्मा व चेचेरे भाई सोनू शर्मा पर संजय पार्क अंबिकापुर के पास रहने वाले संतोष शर्मा आ. नरेश शर्मा व उसके सगे भाइयों अरविंद शर्मा, मनीष शर्मा, परवीन शर्मा एवं किशन तिवारी सहित अन्य ने रात 10:30 बजे रवि पेट्रोलियम में चाकू-हथौड़ी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुए विवाद का जिसका रिपोर्ट गांधीनगर थाना क्षेत्र में दर्ज है उसको लेकर पुनः कल रात में विवाद शुरू हुआ। जो गंभीर रूप से मारपीट में बदल गया। चाकू व हथौड़ी से किये गए हमले से कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए मिशन अस्पताल दाखिल कराया गया। एक युवक की हालत चिंताजनक होने से उसे हायर सेंटर बेहतर इलाज के लिए रिफर किया गया है। मामले में सदर थाना पुलिस ने चुनमुन शर्मा की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष पर धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपी संतोष शर्मा, अरविन्द शर्मा एवं पप्पू शर्मा की घेराबंदी कर पकड़ लिया है। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथोड़ा और चाकू भी बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस की एक टीम औरंगाबाद रवाना हो गई है।