सूरजपुर@thetarget365 : आरोपी ठगों ने नकली सोने को असली दिखाकर ज्वेलरी शॉप के संचालक को झांसे में लिया था। बदले में असली सोना व लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो गए थे आरोपी। सूरजपुर पुलिस ने फरार आरोपियों में से सात को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना 3 मार्च 2023 की है। सूरजपुर स्थित शिवशक्ति ज्वेलर्स के संतोष गुप्ता पिता कुंजबिहारी गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि उनके पिता के बाहर जाने के कारण वे उनकी ज्वेलरी शॉप में बैठे थे तभी एक महिला व तीन व्यक्ति शॉप में आकर पांच लाख रूपये के जेवर पसंद किए और बोले कि हमारे पास सोने के 24 नग पुराने लाकेट और उनका बिल है। जिनके बदले में पसंद किए गए जेवर व नकद रुपए दे दीजिए। जिसके बाद लाकेट्स का वजन किया तो 239 ग्राम निकले। लाकेट्स दिखने में बिल्कुल सोने जैसे लग रहे थे। प्रारंभिक जांच में भी सोने जैसे ही लगे। संतोष गुप्ता ने बताया कि उनके पिता ही ज्वेलरी शॉप का संचालन करते हैं जिसके कारण उन्हें सोने के विषय में ज्यादा जानकारी नहीं थी। इस कारण आरोपियों के झांसे में आ गया और लाकेट्स रखकर उन्हें पांच लाख रूपये के जेवर व चार लाख रूपये नगद दे दिया। आरोपियों ने कहा कि वे दो दिन के बाद जेवर व रूपये वापस कर लाकेट्स वापस ले जाएंगे। पिता के वापस आने पर उन्हें लाकेट्स दिखाया तो पता चला कि सभी लाकेट में सोने का पालिस चढ़ा हुआ है। उक्त मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने फरार आरोपियों को पकड़ने साईबर सेल व थाना सूरजपुर पुलिस को निर्देश दिए थे। पुलिस की दोनों टीमे लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी रही। घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए उनके मूव्हमेंट पर लगातार कड़ी निगाह रखी गई। इस बीच आरोपियों के जिला हरदाह मध्यप्रदेश में होने की सूचना पर पुलिस टीमें वहां रवाना हुई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर सात आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवशक्ति ज्वेलरी शॉप से ठगी करना स्वीकार किया जिसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पहचान संबंधी कार्रवाई भी कराई गई। ठगी के इस मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हैं जिनकी पतासाजी की जा रही हैं।
ये सामान जब्त किये गए आरोपियों से
दो नग सोने की अंगुठी कीमत करीब साठ हजार रूपये, सात नग मोबाईल व आधार कार्ड
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
अमर सिंह पिता स्व. बाल्य राम उम्र 53 वर्ष निवासी नागलरूपा थाना कठुमर जिला अलवर राजस्थान, सुभाष नाई पिता जीवका लाल उम्र 47 वर्ष निवासी इंदावा थाना लालसव जिला दोसा राजस्थान, सीताराम पिता रामप्रसाद नायक उम्र 36 वर्ष निवासी सैदपुरा थाना गैहमोलीमोड़ जिला भरतपुर राजस्थान, राजेन्द्र सिंह पिता गेरराज उम्र 35 वर्ष निवासी रालगांव थाना जैत जिला मथुरा उत्तरप्रदेश, रामबीर पिता महौरपाल उम्र 37 वर्ष निवासी जोनईगांव थाना जैत जिला मथुरा उत्तरप्रदेश, महाबीर पिता रामपुल उम्र 27 वर्ष निवासी मडरपुर थाना उद्यनगर जिला भरतपुर राजस्थान व राकेश पिता रामप्रसाद भाठ उम्र 23 वर्ष निवासी सैदपुर, थाना गैनोली जिला भरतपुर राजस्थान
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई विराट विशी, एएसआई विवेकानंद सिंह, आरक्षक सत्यम सिंह, रामप्रसाद पैकरा, रविराज पाण्डेय व अन्य सक्रिय रहे।