अंबिकापुर। कार्मेल स्कूल में अध्ययनरत छात्रा अर्चिशा को आज अंतिम विदाई दी गई। दर्रीपारा स्थित घर में लोगों की भीड़ सुबह से ही जुट गई थी। सभी ने नम आंखों से छात्रा को विदाई दी। स्कूल में साथ पढ़ने वाले कई बच्चे भी पहुंचे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता के कंधों पर जब बेटी की अर्थी निकली तब सभी के आंखें नम हो गई। छात्रा की मौत ने हर अभिभावक को स्तब्ध कर दिया है। अबोध छात्रा इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है, इसे लेकर सभी चिंतित हैं। मामले में स्वजन अब न्यायिक जांच के साथ प्राचार्य पर भी जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रबंधन ने लगातार दूसरे दिन स्कूल बंद रखा। पुलिस की ओर से स्कूल की निगरानी भी की जा रही है।
बता दें कार्मेल स्कूल में कक्षा 6वीं डी में पढ़ने वाली छात्रा अर्चिशा सिन्हा ने मंगलवार की रात घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। मौके पर मिले सुसाइड नोट में विद्यालय की शिक्षिका पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगा गया था। बुधवार को दिनभर शहर में विरोध प्रदर्शन के बाद देर शाम उक्त स्कूल की शिक्षिका सिस्टर मर्सी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।