पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, सीतापुर में संदीप लकड़ा हत्याकांड, रामानुजगंज में दिनदहाड़े डकैती की वारदात, एलुमिना प्लांट सिलिसिला में लापरवाही से चार मौत के मामले का किया जिक्र
अंबिकापुर @thetarget365 पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि पूरे सरगुजा संभाग में कानून व्यवस्था चरमराई सी दिख रही है। सीतापुर में संदीप लकड़ा हत्याकांड, लुंड्रा में एलुमिना प्लांट हादसा, सूरजपुर में पीड़ित ईसाई परिवार को जेल में बंद करना और रामानुजगंज में थाना से 50 गज की दूरी पर ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की लूट इस बात का प्रमाण है।
देखें वीडियो 👇
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि बलरामपुर के रामानुजगंज में एक जेवर की दुकान में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर करोड़ों की लूट हो गई। लूट भाजपा के वार्ड सदस्य की दुकान पर हुई है। जो भाजपा सरकार अपने पदाधिकारियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही वो आमजन की रक्षा कैसे करेगी..? न अपराधियों का पता चला और न कोई गिरफ्तारी हुई, वो अपराध कर गायब हो गए, ऐसी चूक शर्मनाक है। सिंह देव ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान पर कहा कि जिला पंचायत सदस्य के बाद विधायक बने। लेकिन सीधे डिप्टी सीएम बनते ही उन्हें गृह विभाग दिया जाता है और इस तरह का बयान देना ठीक नही हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस तरह से बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में भाजपा पार्षद के ज्वेलरी शॉप में 5 करोड रुपए से अधिक के आभूषण लूटकर नकाबपोश बिना नकाब के भाग जाते हैं। इससे बड़ी विफलता पुलिस विभाग के लिए और कुछ नही हो सकती।
6-7 माह से पुलिस सक्रिय हुई है – गृहमंत्री विजय शर्मा
दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने इससे पूर्व बुधवार को कानून व्यवस्था पर कहा कि पुलिस प्रशासन धीरे-धीरे 6 से 7 महीनों में सक्रिय हुआ है, मुस्तैद हुआ है। कार्यवाही भी सुदृढ़ चल रही है। लूट के आरोपी भी निसंदेह पकड़े जाएंगे।