राजनांदगांव। राजनांदगांव में यूट्यूब से शिक्षित शातिर चोर माइकल को आज पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से 1 किलो से अधिक चांदी और सोना बरामद किया है। साथ ही, माइकल से चोरी का सोना खरीदने वाले एक व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शातिर चोर माइकल सोनारों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली फायर गन का उपयोग करता था। इस फायर गन से वह तालों को पिघला देता था। माइकल पहले मोहल्ले की रेकी करता था और फिर उन घरों को निशाना बनाता था जो बंद पड़े रहते थे। वह रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। खास बात यह है कि माइकल चोरी के दौरान और बाद में अपने कपड़े बदलता रहता था, ताकि सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने आज कड़ी मेहनत के बाद चोर माइकल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके चोरी के सामान को खरीदने वाले एक व्यापारी को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस ने माइकल के कब्जे से 1 किलो से अधिक चांदी और सोना बरामद किया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।