कांकेर@thetarget365: कांकेर जिले में तेंदुए का आतंक जारी है। जुनवानी गांव में एक बार फिर तेंदुए के शावक की चहलकदमी से इलाके में दहशत का माहौल है। तीन शावक होने से मादा तेंदुआ के आस पास होने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अफसरों ने गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। नरहरपुर वन परिक्षेत्र का मामला।