अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के घुनघुट्टा डूबान क्षेत्र के लवईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान किया है। इस गांव में पुल नहीं होने से ग्रामीण वर्षों से मुसीबत में हैं। यह वही जगह है जहां लुंड्रा के कांग्रेस विधायक रहते चिंतामणि महाराज ने जल सत्याग्रह किया था। इस बात को दस वर्ष हो गए होंगे किंतु आज तक यहां की बदहाली नहीं सुधरी। यही नहीं पूर्व कलेक्टर ऋतु सैन ने नाव में बैठकर इस क्षेत्र का दौरा किया था और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने भरोसा दिया था किंतु उनके स्थानांतरण के बाद इस गांव की इस बड़ी समस्या को प्रशासनिक अधिकारियों ने दूर करने की पहल नहीं की है।
सरगुजा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम लवईडीह गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोट नही देने का मन बना लिया है। इस गांव में कई दशक गुजर गए, बावजूद इसके 50 घरों के जीवन मुसीबत में है। मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में विधायक हो या जिला प्रशासन के अधिकारी कोई पहल नहीं कर सका। यही वजह है कि ग्रामीणों ने 07 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
बता दें कि 17 जुलाई 2018 को तत्कालीन लुंड्रा विधायक चिंतामणि महाराज व सरगुजा लोकसभा से भाजपा सांसद प्रत्याशी ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जल सत्याग्रह किया था। लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की समस्या को दूर नही कर पाए। जिसको लेकर भाजपा से सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से सवाल किया गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पहली बार विधायक बना और उसके बाद सामरी का विधायक बन गया था। उसके बाद मेरी कोई जवाबदारी नही थी कि काम हुआ या नही हुआ। लेकिन जो बाद में विधायक बने उनकी जिम्मेदारी थी और उन्हें ध्यान देना था। बहरहाल इस गांव में 50 घर और 150 मतदाता हैं। इन ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर राजनैतिक पार्टियां हो या जिले के जिम्मेदार अधिकारी किसी ने ध्यान नही दिया और अब चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। अब देखना होगा कि इस गांव के ग्रामीण मतदान करते हैं या किसी तरह का आश्वासन जिला प्रशासन द्वारा दिया जाएगा।
Thetarget365 न्यूज की अपील, न करें मतदान का बहिष्कार
Thetarget365 किसी भी चुनाव बहिष्कार का समर्थन नहीं करता, क्योंकि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है। भारत के लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना जनप्रतिनिधि चुनें। मतदान का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे तभी उन्हें अपनी मांगों को और समस्याओं को रखने का अधिकार भी होगा और वह पूरी ताकत से अपने चुने गए जनप्रतिनिधि को अपनी समस्याएं बताकर समस्याओं का निदान करा सकते हैं, इसलिए thetarget365 news लवईडीह के ग्रामीण मतदाताओं से अपील करता है कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए 07 मई को अवश्य मतदान करें। अपनी समस्याओं को मतदान के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएं तभी समस्या का निदान होगा।