अंबिकापुर। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक जनता के देखने सुनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा इंतजाम किया गया। जिला स्तर पर जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण हुआ। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों में भी लाइव प्रसारण देखने हेतु व्यवस्था की गई, जहां लोग उत्साह के साथ शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने। जिला स्तर पर पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम कमिश्नर अभिषेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएल ध्रुव, एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
★ युवाओं और महिलाओं ने साझा किए अपने अनुभव
पीजी कॉलेज आडिटोरियम में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण को देखने पहुंची स्वच्छता दीदियों ने अवसर पर मुख्यमंत्री से अपनी आशाएं और उम्मीदें साझा की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हम सभी शामिल हुए और हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ और विकास करे और हम पूरी स्वच्छता दीदियों की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। जिले के युवाओं ने भी छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर जिले से जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।