अंबिकापुर (thetarget365)। मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर एवं कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक से लोन निकाल गबन करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मृत व्यक्ति के नाम पर खाता खुलवाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी की। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
जानकारी अनुसार रामअवतार आ. रामचरण ने 08 जुलाई को थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ग्राम खुटिया, थाना उदयपुर में पैतृक संपत्ति है, जिस पर वह कृषि कार्य करता है। वर्ष 2019-20 में जमीन संबंधी दस्तावेज बी-01 निकालने के दौरान उसे अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से 02 लाख 18 हजार रुपये का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर से होने एवं उक्त जमीन के 20/12/14 से बैंक में बंधक होने की जानकारी मिली। लोन की रकम उसके पिता की मौत वर्ष 2008 में होने के बाद 2014 में लिया गया है। इस संबंध में जानकारी लेने व ऋण प्राप्त करने के लिए लगाए गए दस्तावेज का अवलोकन करने पर पता चला कि बलराम आ. पलटू राम निवासी मुटकी उदयपुर, बैंक में अपना नाम रामचरण पिता दखल निवासी मुटकी उदयपुर बताकर उसके स्वर्गीय पिता के नाम से जमीन पर लोन प्राप्त किया है। मामले में पुलिस ने पाया कि आरोपी ने फर्जी तरीके से मृत रामचरण के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपना फोटो लगाकर 02 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी बैंक लोन उक्त जमीन से प्राप्त कर गबन किया है। मामले में मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 201, 34 भादंसं कायम कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। विवेचना दौरान पुलिस टीम ने आरोपी बलराम बसोर आ. पलटू राम बसोर 40 वर्ष निवासी ग्राम मुटकी, वर्तमान ठिकाना जयनगर फोकटपारा को लगातार पता-तलाश करते मुखबिर से मिली सूचना पर जयनगर क्षेत्र से घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक रामचरण का फर्जी हस्ताक्षर कर एवं कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक लोन निकालना स्वीकार किया। आरोपी के पास पुलिस ने 5 हजार रुपये जप्त किया है, शेष रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया।