★ निर्वाचन अधिकारी से हुई शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार में क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और निंबू काटकर गांव की जन समस्याओ को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओ को देने और अंधविश्वास फैलाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है।
शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि छत्तीसगढ के कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग के द्वारा बालोद जिला के डौंडीलोहारा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और निंबू काट कर गांव की जन समस्याओ को दूर करने का प्रलोभन मतदाताओ को दी जा रही है। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी द्वारा आम मतदाताओ को गुमराह कर अंधविश्वास भरी प्रलोभन दे कर मतदाताओं को छल पूर्वक अपनी ओर प्रभावित करने के उद्देश्य से उक्त अनर्गल वायदे कर वक्तव्य दिया जा है। जिससे की उक्त वायदे से निर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता को दूषित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग करती है। प्रदेशाध्यक्ष देवांगन ने निर्वाचन अधिकारी से इस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।