अंबिकापुर (thetarget365)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने तथा 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण किए जाने के पश्चात सोमवार 22 अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात कुल 12 प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए थे, जिसमें 22 अप्रैल को नाम वापसी के दिन कुल 02 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। इसमें हमर राज पार्टी के प्रत्याशी अनुक प्रताप सिंह टेकाम एवं निर्दलीय प्रत्याशी बलासियुस तिग्गा के नाम वापसी के पश्चात कुल 10 अभ्यर्थी लोकसभा निर्वाचन में शामिल होंगे।