★ सरगुजा में दोपहर 3 बजे तक 65.31% मतदान, सर्वाधिक सामरी विधानसभा में हुआ अब तक 68.46% मतदान
अंबिकापुर (thetarget365)। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान जारी है। प्रशासन द्वारा हर 2 घंटे में वोटिंग का प्रतिशत जारी किया जा रहा है। सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक हुई वोटिंग के बाद 65.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसमें सबसे कम वोटिंग अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में 58.94% हुई है, जबकि सबसे अधिक वोटिंग सामरी विधानसभा क्षेत्र में 68.46% हुई है।
3 बजे तक देखें, कहाँ कितने प्रतिशत हुआ मतदान 👇
मतदान के दिन दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ने बदला मिजाज
दोपहर 2 बजे के बाद जिले में अचानक मौसम ने करवट बदला और तेज आंधी तूफान और गरज के साथ हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली ठप्प हो गई। मतदाताओं के लिए मौसम सुहाना हो जाने से कई जगहों पर लंबी कतारों में खड़े लोगों ने राहत महसूस की। कई मतदान केंद्रों में बारिश से बचने के लिए सुविधा नहीं होने पर मतदाताओं को थोड़ी असुविधा का भी सामना करना पड़ा। कई पोलिंग बूथ में बिजली गुल हो जाने पर मतदान केंद्र में लगे ड्यूटी कर्मचारियों द्वारा मोबाईल फोन के टॉर्च जलाकर वोट कराने में लगे हुए हैं। वही मौसम के बदलाव होने पर गर्मी से मतदाताओं को राहत मिली है।
बता दें सरगुजा लोकसभा में 18,19,347 मतदाता है। जिसमें सरगुजा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र के 6,61,706 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।