अंबिकापुर @thetarget365 कोतवाली थाना क्षेत्र के महामायापारा निवासी एक 22 वर्षीय युवती की मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका की पहचान प्रिया पावले के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले में ही नाना-नानी के यहां रहने वाले युवक ने उसे गर्भपात की गोली दी थी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और अंततः उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार, प्रिया पावले अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महामायापारा में रहती थी। वहीं पास में ही रहने वाले युवक गोलू विश्वकर्मा से उसके प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि प्रिया गर्भवती हो गई थी, लेकिन उसके घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी। रविवार को पेट में तेज दर्द की शिकायत पर प्रिया की छोटी बहन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रही थी, तभी रास्ते में गोलू और उसके चाचा मनोज विश्वकर्मा मिले। अस्पताल ले जाने की बात पता चलने पर दोनों भी अस्पताल पहुंचे, लेकिन युवती की गंभीर हालत देखकर जब उन्हें ब्लड लाने कहा गया तो वे वहां से चले गए और वापस नहीं लौटे।
नर्सें ब्लड का इंतजार करती रहीं और परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं थी। काफी देर बाद जब प्रिया की मां अस्पताल पहुंचीं तो बेटी बेसुध हालत में मिली। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि युवती ने गर्भपात की गोली खाई थी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी। शाम करीब 5:07 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मृतिका की मां और बहन के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर की निगरानी में कराया गया। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।