प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर जिला अंतर्गत प्रतापपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर बरती जा रही लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में अब प्रतापपुर क्षेत्र के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवटी में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रायः नदारद रहने का मामला सामने आया है। जहां पागल श्वान के काटे जाने से जख्मी हुई एक छात्रा को जब उपचार के लिए ले जाया गया तो ड्यूटी में लगाए गए चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का कोई अता पता नहीं था।
जानकारी अनुसार रेवटी क्षेत्र से लगे गोवर्धनपुर व शिवरी में पागल हो चुका एक श्वान कई दिनों से आतंक मचा रहा है। श्वान द्वारा अब तक कई लोगों को काट कर जख्मी किया जा चुका है। मंगलवार को भी कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा चांद वर्मा पिता बबलू वर्मा 14 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर घर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में इस पागल श्वान ने छात्रा पर हमला करते हुए उसके पैर को काट कर जख्मी कर दिया। घबराई हुई छात्रा किसी तरह से भागते हुए पास में ही स्थित महाशक्ति आश्रम के संस्थापक रुद्र महाराज के पास पहुंची तो वे तत्काल उसे अपने वाहन में बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवटी लेकर पहुंचे तो वहां एक महिला सफाईकर्मी के अलावा न तो कोई चिकित्सक मिला और न कोई स्वास्थ्यकर्मी। जिस समय छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था उस समय 10 बजकर 30 मिनट हुए थे। जबकि स्वास्थ्य केंद्र के खुलने का समय 10 बजे का है। इसके बावजूद चिकित्सक व स्टाफ नर्सेस अपने-अपने ड्यूटी रूम से नदारद थे। जानकारी मिलने के बाद 11 बजकर 30 मिनट पर चिकित्सक व स्टाफ नर्सेस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तब कहीं जाकर श्वान के काटे जाने से जख्मी हुई छात्रा का उपचार हो सका। सामान्य या पागल श्वान के काटे जाने से इंसान के शरीर में जहर फैलने लगता है। ऐसे में तत्काल उपचार की आवश्यकता होती है। इसके बावजूद छात्रा के समय से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद भी उसे एक घंटा विलंब से उपचार मिला।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C-VUkS7Ss2U/?igsh=cTMyMTFvNm44ZjZ5
मामले को लेकर रुद्र महाराज द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक महिला सफाईकर्मी के अलावा अन्य कोई स्टाफ नजर नहीं आ रहा। वीडियो में मौसमी बीमारियों का उपचार कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मरीजों द्वारा भी बताया जा रहा है कि यहां चिकित्सक व स्टाफ नर्सेस के आने का कोई समय नहीं है। मनमानी राज चल रहा है। सोमवार को भी वे अपना उपचार कराने पहुंचे थे पर उस दिन भी स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक व स्टाफ नर्सेस नदारद थे। बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवटी के सभी स्टाफ स्थानीय निवासी हैं। इसी बात का फायदा उठाकर अपनी मर्जी के हिसाब से ड्यूटी करने आते हैं।