Mahadev Satta App Connection : देशभर में कुख्यात महादेव सट्टा एप का जाल अब सरगुजा तक फैलता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सत्तीपारा निवासी सत्यम केशरी ने पुलिस आरक्षक प्रवीण सिंह पर महादेव सट्टा एप के जरिए सट्टा खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और इसकी चर्चा अब हर गली-मोहल्ले में जमकर हो रही है।
वीडियो में सत्यम केशरी दावा करता है कि आरक्षक प्रवीण सिंह ने वर्ष 2023 में सरगुजा में पदस्थ रहते हुए महादेव सट्टा एप से जुड़कर सक्रिय रूप से सट्टा खिलाया। युवक का यह आरोप न केवल एक पुलिस कर्मी की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि इस अवैध सट्टा नेटवर्क की पहुंच पुलिस विभाग तक हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (IG) सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपित आरक्षक प्रवीण सिंह फिलहाल बलरामपुर जिले में पदस्थ है, जबकि आरोप संबंधित घटनाक्रम 2023 में सरगुजा में उसकी पोस्टिंग के दौरान का है।
इसे भी पढ़ें
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच के बाद पुलिस महकमा इस मामले में कितनी पारदर्शिता बरतता है और क्या आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं। जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
महादेव सट्टा एप मामले में पहले भी देश के कई राज्यों से पुलिस और राजनीतिक संरक्षण के आरोप सामने आ चुके हैं, और अब सरगुजा का नाम जुड़ना इस पूरे नेटवर्क की व्यापकता को दर्शाता है।