★ हाई कोर्ट बिलासपुर से लौटते हुए अंबिकापुर के समीप हुई दुर्घटना
अंबिकापुर (thetarget365)। बीती रात अंबिकापुर के साँड़बार बेरियर के समीप ट्रक व कार की भिड़ंत में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य सवार को गंभीर अवस्था में जीवन ज्योति अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। कार में बलरामपुर-रामानुजगंज के 2 समिति प्रबंधक सवार थे जो हाई कोर्ट बिलासपुर से काम निपटा वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। घटना रात 9 बजे की है।
जानकारी अनुसार, मंगलवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से समिति प्रबंधक हाईकोर्ट गए थे। काम खत्म कर महाराजगंज समिति प्रबंधक दीपक मिंज अपने साथी चांदो समिति प्रबंधक फिरोज अंसारी के साथ बलेनो कार से वापस बलरामपुर के लिए निकले। अंबिकापुर से 5 किमी पहले साँड़बार बैरियर के समीप जब उनकी बलेनो वाहन रात 9 बजे पहुंची उसी वक्त विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे मौके पर ही दीपक मिंज की मौत हो गई। वहीं फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अंबिकापुर जीवन ज्योति अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
23 मई को दीपक की हुई थी शादी
महराजगंज समिति प्रबंधक दीपक मिंज की शादी 23 मई को हुई थी, रिसेप्शन 25 मई को था। दीपक अरागाही का रहने वाला था। घटना से पूरे जिले के समिति प्रबंधकों में शोक की लहर है। परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिला खाद्य अधिकारी के दबाव के कारण गए थे हाई कोर्ट
हाईकोर्ट गए अन्य समिति प्रबंधकों ने बताया कि जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा लगातार भारी दबाव सभी समिति प्रबंधकों पर बनाया जा रहा था। समिति प्रबंधकों ने बताया कि उठाव जीरो हो चुका था परंतु लंबे समय तक उठाव नहीं होने कारण सभी बोरा में सोखती 1 किलो से 3 किलो हो गया था। जिसकी भरपाई के लिए जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा लगातार दबाव दिया जाता था जिसका कारण हम लोग हाई कोर्ट गए थे।
जिला खाद्य अधिकारी के विरुद्ध जिले के समिति प्रबंधकों में है भारी आक्रोश
जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा जिस प्रकार से पूरे जिले के समिति प्रबंधकों में भारी दबाव बनाया गया जिसे लेकर पूरे जिले के समिति प्रबंधकों में भारी आक्रोश है। आज पूरे जिले की समितियां घटना के शोक में बंद रहेगी। जिले में 49 धान उपार्जन केंद्र है वहीं 37 समितियां है जो आज दिनभर बंद रहेगी।