अंबिकापुर @thetarget365 शिक्षा और प्रेरणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महावर स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “जीवन में असंभव कुछ भी नहीं होता, सफलता के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और अनुशासन आवश्यक हैं।”
विधायक अग्रवाल ने महावर द्वारा शुरू की गई इस परंपरा की सराहना की और कहा कि “शिक्षा हमें समर्थ, सक्षम और निर्णायक बनाती है।” उन्होंने विद्यालय में लड़कियों की अधिक संख्या देखकर खुशी जाहिर की और कहा कि “यदि लड़कियां शिक्षित होंगी, तो समाज भी शिक्षित होगा।” साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल के सदुपयोग का आह्वान किया। विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक ने बच्चों की मांग पर स्टेज, शेड और साइकिल स्टैंड जल्द बनाए जाने की घोषणा की।
महापौर ने किया छात्रों को प्रेरित
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महापौर मंजूषा भगत ने छात्र जीवन को संघर्ष का समय बताते हुए कहा कि “यही वह समय होता है जब हमारा एक कदम जीवन की दिशा बदल सकता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने और अनुशासन में रहने की सलाह दी। नगर पालिका निगम के सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि पहले इस स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या कम थी, लेकिन प्राचार्य और शिक्षकों की मेहनत से अब इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने की सलाह दी और विद्यालय संचालन में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष रमेश जायसवाल और समाजसेवी वार्ष्णेय जयसवाल ने भी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता सिन्हा ने विद्यालय की उपलब्धियों और समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। विद्यार्थियों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
सत्र 2023-24 में कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली किरण रजक और वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली अमृता चेरवा को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राम नगीना सिंह, शरद वर्मा, संजीव वर्मा, विकास शुक्ला, रोहित कुशवाहा सहित कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन योगेश्वर पांडे ‘चंदन’ और राजेश्वरी निषाद ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन व्याख्याता विकास जोशी ने किया।