★ मिश्रित फलदार 500 पौधे रोपे गए
★ जनप्रतिनिधी भी पेड़ बचाने हुए संकल्पित
मैनपाट (thetarget366)। मैनपाट यूथ टीम ने स्वस्थ, स्वच्छ व हरियर मैनपाट अभियान के तहत रविवार को सैकड़ों की संख्या में पौधारोपण किया। वन विभाग नर्मदापुर में महादेव सरना नाम से 10 हेक्टयर में फलदार पौधों का रोपण कर रहा है। मैनपाट यूथ ने उक्त पौधारोपण परिसर को वृक्ष लगाने व उनका देख रख करने वन विभाग से गोद लिया है।
मैनपाट यूथ के कमलेश सिंह ने बताया कि महादेव सरना में 4 हजार पौधे लगाए जाने है। वन विभाग के साथ मिलकर हम वृक्षारोपण कर रहें है साथ ही उनका देख-रेख भी स्थानीय टीम करेगी। आज इसी कड़ी में
नर्मदापुर के कक्ष क्रमांक 2378 में 10 हे. भूमि में मिश्रित फलदार 500 पौधे रोपे गए हैं। वनपाल विन्देश्वर सिंह ने बताया कि हम वृक्षारोपण व उसके देखरेख हेतु सामुदायिक सहभागिता के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि व मैनपाट यूथ की टीम को इस अभियान से जोड़ें है। महादेव सरना वृक्षारोपण को सुरक्षित रखने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी संकल्पित कराया गया है। सिंह ने कहा कि मैनपाट यूथ की टीम मैनपाट के पर्यावरण के लिए काफी सक्रिय रही है। हम मैनपाट यूथ के टीम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर महादेव सरना वृक्षारोपण अभियान को सफल करेंगे। मैनपाट यूथ टीम के मनोज यादव ने बताया कि आज रविवार को युवाओं की टीम वन विभाग के साथ मिलकर 500 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, यह अभियान रुकेगा नहीं। हरियर मैनपाट का हमारा नारा सफल होगा। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में मनोज यादव, दयालु यादव, दीपांशु गुप्ता, विनय सागर, मोजसम खान, अजीत प्रजापति, अभिनव पटेल, विशाल सिंह, मनदीप सिदार, राजू यादव, दीनानाथ साहू, दीपक चौहान, विनय यादव, भुनेश्वर डहरिया, हेमानंद बारीक, श्याम कुमार निषाद, प्रीतम पांडे, जीवन राठौर, नीरज यादव सहित मैनपाट यूथ टीम के अन्य सदस्य व वन विभाग के नवीन सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
महादेव सरना-नर्मदापुर के जिस स्थान पर वृक्षारोपण हो रहा है उस स्थान के पास सरना स्थित है, जहां माझी जनजाति के लोग पूजा करते हैं। साथ ही माझी जनजाति के लोग भगवान शंकर को महादेव के नाम से पूजते है। इसलिए वन विभाग ने 10 हेक्टयर में होने वाले वृक्षारोपण को लोगो के आस्था से जोड़ने हेतु महादेव सरना नाम दिया है।