अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के निवास के पास देर रात एक पाइप लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई। तुरन्त ही मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सुरक्षाकर्मियों की सजगता से बड़ी घटना टल गई। दुर्घटना सोमवार देर की बताई जा रही है। सांसद इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं, उन्हें घटना से अवगत कराया गया है।
जानकारी अनुसार, पाइप लोडेड एक भारी-भरकम ट्रेलर NL 01 AJ 1625 अनियंत्रित होकर बिलासपुर रिंग रोड में सोमवार देर रात पलट गया। ट्रेलर का संतुलन बिगड़ने से उस पर लदे विशाल पाइप में से एक पाइप सीधे सांसद निवास के गेट में जा घुसा। घटना के समय निवास की सुरक्षा में तैनात गार्ड सहित अन्य ने सतर्कता दिखाते हुए मौके से तुरंत भागकर अपनी जान बचाई। गार्ड की सूझबूझ के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गंभीर दुर्घटना होने से बचा निवास
सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी और नियंत्रण बिगड़ने पर यह सीधे सांसद निवास के सामने पलट गया। किस्मत से यह हादसा किसी बड़े नुकसान में तब्दील नहीं हुआ।
सांसद दिल्ली दौरे पर
घटना के समय सांसद चिंतामणि महाराज दिल्ली दौरे पर थे। उनके निवास में मौजूद सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर सांसद ने चिंता व्यक्त की और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना न केवल गाड़ी चालकों की लापरवाही का परिणाम है, बल्कि सुरक्षा के मानकों को लेकर भी सवाल खड़े करती है। हालांकि, समय रहते कोई बड़ी दुर्घटना टल गई, जिससे राहत की सांस ली जा रही है।