रायपुर @thetarget365 दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सरहदी इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। इस दौरान भारी हथियार बरामद भी किए गए। मुठभेड़ में 35 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
शाम साढ़े 7 बजे बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने 28 लाशें मिलने की खबर दी थी। पुलिस ने अनौपचारिक रूप से बताया है कि नक्सल-लाशें दो ज़िलों में हैं, और संख्या 38 तक हो सकती है।
घने जंगल के बीच अंधेरा भी हो चुका है, इसलिए वहां लाशें ढूंढना मुश्किल है, और कल सुबह की रौशनी में कुछ और लाशें मिल भी सकती हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ में नक्सलियों के आवाजाही की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस के जवानों को रवाना किया। दंतेवाड़ा और नारायणपुर के संयुक्त पुलिस दल द्वारा नक्सलियों की घेराबंदी की गई।
एक-47 सहित अन्य हथियार बरामद
पुलिस जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली। जिसमें नक्सली सामग्रियों का जखीरा मिला, इनमें एके-47 राइफल और एसएलआर सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक हथियार प्रमुख रूप से शामिल है। पुलिस बल के वापस आते ही मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।