Mamata Banerjee On BJP: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बर्धमान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा पर बंगाल की उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि बंगाल की अस्मिता और संस्कृति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “मैं चुनाव आयोग को सलाम करती हूं, लेकिन कृपया भाजपा के लॉलीपॉप न बनें। नहीं तो देश की जनता आपको माफ नहीं करेगी।” उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, जहां निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं।
प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर पलटवार
सीएम बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कथित रूप से बंगाल को “चोर” कहा था। ममता ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन उन्हें भी हमारी कुर्सी का सम्मान करना चाहिए। अगर आप कहते हैं कि बंगाल चोर है, तो क्या उत्तर प्रदेश और बिहार ईमानदार हैं? महाराष्ट्र और यूपी में आपकी डबल इंजन सरकार सबसे बड़ी चोर है।”
भाषा और सांस्कृतिक पहचान पर दो टूक
भाषा विवाद को लेकर ममता बनर्जी ने भावुक होते हुए कहा, “बंगाली भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी। बांग्लादेश आपने बनाया, हमने नहीं। अगर हमारी भाषा एक है तो इसमें हमारा दोष नहीं। बांग्ला एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए।”
बंगाल की शैक्षणिक प्रतिभा पर गर्व
मुख्यमंत्री ने बंगाल की शिक्षा व्यवस्था और यहां के छात्रों की प्रतिभा पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “पूरी दुनिया बंगाल के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा को सलाम करती है। अमेरिका ने हाल ही में कुछ गुजरातियों को वापस भेजा, लेकिन बंगाल की प्रतिभा को वह नहीं भगा सकते। हार्वर्ड, ऑक्सफोर्ड, कोलंबिया, सैन फ्रांसिस्को जैसी संस्थाएं बंगाल के विद्वानों के बिना नहीं चल सकतीं।”
राजनीतिक संदेश स्पष्ट
ममता बनर्जी का यह बयान आगामी चुनावों से पहले एक स्पष्ट राजनीतिक संदेश माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने बंगाल की संस्कृति, भाषा और स्वाभिमान की रक्षा करने का संकल्प दोहराया है। साथ ही उन्होंने केंद्र पर क्षेत्रीय भेदभाव और आर्थिक नीतियों में असमानता का आरोप भी लगाया।
Read More : Mumbai Ganeshotsav : देश का सबसे महंगा गणपति उत्सव, मुंबई के GSB सेवा मंडल ने बनाया रिकॉर्ड