★ नवप्रवेशी छात्राओं के इंडक्शन 2024-25 का कार्यक्रम छात्राओं की प्रतिभा खोज (टैलेंट हंट) तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 प्रणाली पर केंद्रित रहा
अंबिकापुर (thetarget365)। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज के सभा भवन में 22 जुलाई से 26 जुलाई तक नव प्रवेशी छात्राओं 2024-25 के निमित्त अनुस्थापन (इंडक्शन) का कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सिस्टर शांता जोसेफ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं को अपनी शुभाशीष प्रदान करके, उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वरीय कामना से की।
इस इंडक्शन कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओं में उनके प्रतिभा की खोज (टैलेंट हंट) की ओर जोर देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सिस्टर शांता जोसेफ ने कहा कि निपुणता या रचनात्मक सोच एक स्वाभाविक क्षमता है जो व्यक्ति में जन्म से होती है। यह एक प्रकार की कौशल या क्षमता है जिसे प्रत्येक छात्रा के लिए महाविद्यालय को जानना व पहचानना होगा जिससे इसका उपयोग कर बेहतर छात्रा निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम के पहले दिन सर्वप्रथम नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत करके महाविद्यालय का परिचय “अतीत से अद्यतन तक” दिया गया। महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा. मंजू टोप्पो द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय के संहिता और आचरण के विषय को विस्तार पूर्वक वर्णित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पर एनसीसी व एनएसएस इकाई के सन्दर्भ में लघु फिल्म, फोटोग्राफ व वीडियो तथा पीपीटी जैसे नवीन तकनीकों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दी गई। साथ ही महाविद्यालय के एनसीसी इकाई की वरिष्ठ छात्राओं प्रिया कुमारी, श्रिया पटेल व मनीषा कुमारी द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं को अपने अनुभवों को बताया गया। इसके उपरांत केन्द्र सरकार द्वारा लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत सेमेस्टर प्रणाली के नियामवली, गुणवत्ता व विशेषता को उदाहरण सहित पीपीटी के माध्यम से सहज व सरल तरीके से समझाया गया।
कार्यक्रम के तीसरे व चौथे दिन पर क्रमशः रेड क्रॉस व रिबन विषयक तथा महाविद्यालय में छात्राओं की सर्वांगीण विकास हेतु संचालित विभिन्न सेल , एसोसिएशन व विभिन्न क्लब के विषय में अनुप्रयोगों सहित जानकारियां प्रदान की गई l
26 जुलाई को महाविद्यालय के सभा भवन में कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भावना को जीवंत रखते हुए देशभक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुतीकरण दी गई। साथ ही कारगिल विजय दिवस विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय का निरन्तर यह प्रयास कर रहा है कि छात्राओं के बौद्धिक क्षमता का सतत् विकास हो ताकि प्रत्येक छात्रा एक सफल व समाज का एक अच्छा नागरिक बन सके।
उक्त कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्राओं में काफी उत्साह व आनंद देखने को मिला। इस संपूर्ण कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डा. कल्पना गुहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।