★ जल संकट से बचने अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
अंबिकापुर। शहरी क्षेत्र में इस वर्ष हुए अल्प वर्षा के कारण स्थानीय बाकी डैम में जल भराव अपेक्षाकृत कम हुआ है। आने वाले गर्मी के मौसम में इस बार फिर पानी के हाहाकार मचे इससे पहले निगम को समुचित व्यवस्था करनी होगी।
आज शुक्रवार महापौर अजय तिर्की एवं आयुक्त अभिषेक कुमार के साथ निगम के अन्य अधिकारियों ने बाकी डेम, तकिया फिल्टर प्लांट एवं नगर के विभिन्न पानी टंकियां का निरीक्षण किया गया। इस साल कम वर्षा होने के कारण डेम में जल भराव कम हुआ है। आगामी ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से बचाव के लिए आयुक्त अभिषेक कुमार से निगम अधिकारियों ने चर्चा किया। जल संकट से बचने आयुक्त एवं महापौर ने अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए हसीन। जिसमें तकिया फिल्टर प्लांट से आने वाला पानी जल कमी वाले जगहों पर वितरित किये जाने, अंडर ग्राउंड पानी से पानी टंकी भरे जाने, जरूरत पड़ने पर नियमानुसार बोर खनन किये जाने का निर्देश कार्यपालन अभियंता, जलप्रदाय प्रभारी को दिया गया। निगम क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया पानी टंकी को बोर से भरने की सुविधा होने के कारण अन्य टंकियां के आसपास भी बोर किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण में महापौर अजय तिर्की, आयुक्त अभिषेक कुमार के साथ संतोष रवि कार्यपालन अभियंता, प्रशांत खुल्लर जलप्रदाय प्रभारी, प्रदीप पैंकरा सहायक अभियंता एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।