अंबिकापुर@thetarget365 : नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत आने वाले सदर रोड एवं देवीगंज रोड का निरीक्षण किया। उनके साथ वार्ड पार्षद सुषमा गुप्ता भी मौजूद थीं। निरीक्षण के दौरान महापौर ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने खासतौर पर सदर रोड में वर्षों से लंबित नाली की समस्या को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों ने अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया, जिन पर महापौर ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
महापौर ने कहा कि नगर निगम जनता की सुविधाओं के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। इस अवसर पर रोचक गुप्ता, नवीन बंसल, इमरान अहमद, नवीन केशरी, राजेश गुप्ता, विजय सोनी, विनोद अग्रवाल, राजा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।