अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल पास कराने के बदले पैसा लेने के संबंध में की गई शिकायत के बाद कार्रवाई के नाम पर अब तक हुई खानापूर्ति पर संदेह व्यक्त करते हुए आनंद सिंह यादव को निलंबित करने की मांग की है। निलंबन नहीं किए जाने की स्थिति में 11 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही संघ ने कहा है कि इस दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने पर इसके जिम्मेदार स्वयं सीएमएचओ होंगे।
संघ का आरोप है कि आनंद सिंह यादव के द्वारा जांच को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। एएनएम के द्वारा की गई शिकायत की जांच के लिए बीते 28 फरवरी को जांच समिति का गठन किया गया था। इसके बाद वह अपने पूर्व कथन से मुकर गई क्योंकि जांच समिति के अध्यक्ष डा. जेके रेलवानी ने उसपर दबाव बनाया था, ऐसा उस एएनएम ने संघ को बताया है। जिसे लेकर संघ ने जांच अधिकारी बदलने की भी मांग की है। इधर चिकित्सा प्रतिपूर्ति शाखा के आनंद सिंह यादव सहायक ग्रेड-3 इन घटनाक्रमों के बीच मणीपुर थाने में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के दो पदाधिकारियों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कराया है। इसे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दबाव बनाने की कोशिश बताया है।