सनावल (बलरामपुर)। “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत शासकीय महाविद्यालय सनवाल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजिय किया गया। इस अवसर पर मंत्री नेताम ने कहा कि सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगाने के साथ ही उसे भूल मत जाएं उसका संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
शासकीय महाविद्यालय सनवाल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि मां की यादों को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए इस अभियान के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर पौधा लगाया जाए। आयोजन में संस्था के प्रभारी सीएल पाटले सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि राम चरित्र सोनवानी, मुंद्रिका सिंह, बलवंत सिंह, मुंशी राम, सुखदेव सिंह, प्रमोद गुप्ता, नारद यादव, कृपाल कुशवाहा, धर्मजीत सिंह, बबलानंद सिंह, सुनील तिवारी, अजय साहू, जसवंत यादव, सत्यम जायसवाल, पिंटू रहमान, फलेंद्र श्रीवास, रोशन ठाकुर, मोनू मानिकपुरी तथा समस्त ग्रामवासी व कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Super