बलरामपुर-रामानुजगंज। महिला बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज समीक्षा बैठक के दौरान बलरामपुर विकासखंड में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर के द्वारा ग्रामीणों से दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए फूड इंस्पेक्टर को जिला कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत विकासखंड के ग्राम सागरपुर में राशन कम देने की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम से की गई थी। जिस पर जांच कर बगल के पंचायत में अटैच करने के निर्देश दिए गए थे। ग्रामीण प्रभार दिलाने के लिए फूड इंस्पेक्टर के पास गए थे। ग्रामीण इस दौरन फ़ूड इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री से की। तत्काल मामले में एक्शन लेते हुए मंत्री राजवाड़े ने फूड इंस्पेक्टर को जिला कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर को अटैच कर दिया गया है। ग्रामीण प्रभार दिलाने के लिए आये थे जिन पर उनके द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।