बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के पवईफाल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया नाबालिग छात्र नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नाबालिग की शाम तक खोज की लेकिन उसे नहीं ढूंढा जा सका है। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार, बलरामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पथरी, चंपापुर निवासी दिलीप यादव 16 वर्ष 9वीं का छात्र है, बुधवार को अपने साथियों के साथ नववर्ष के पहले दिन पवईफाल पिकनिक मनाने पहुंचा था। सभी दोपहर में नहाने के लिए फाल के नीचे पानी में घुसे। नहाने के दौरान दिलीप यादव गहराई में चला गया और डूब गया। दिलीप यादव को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचाया। जल्द ही अन्य लोगों ने दिलीप यादव के डूबने की सूचना बलरामपुर पुलिस को दी। मौके पर बलरामपुर थाना प्रभारी एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
शाम तक नहीं मिला शव, रेस्क्यू कल फिर होगा शुरू
एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने दिलीप यादव को तलाशने के लिए गोता लगाया, लेकिन शाम तक उसका पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। गुरूवार सुबह फिर से गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे।