अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर के ग्राम मेंड्राकला, थाना मणिपुर, जिला सरगुजा निवासी दिनेश प्रजापति पुत्र स्व. विजेश्वर प्रजापति दिनांक 6 मार्च 2025 से लापता हैं। उनकी उम्र 34 वर्ष है, रंग सांवला, लंबाई 5 फीट 3 इंच, चेहरा लंबा है।
लापता होने के समय उन्होंने सिल्वर रंग की शर्ट, ब्लू जींस और काले जूते पहने हुए थे। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनके दाहिने जांघ में ऑपरेशन का निशान है।
यदि किसी सज्जन को उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तुरंत संपर्क करें— संजय प्रजापति, मो.: 7805977549, 8349523388