प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रतापपुर के नए बस स्टैंड में स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान से एक ग्राहक द्वारा खरीदी गई शराब की सील पैक बोतल में पाई गई मरी हुई चिटियों के मामले को लेकर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि प्रतापपुर की अंग्रेजी शराब दुकान में शराब की बोतल में मरी हुई चिटियों, मिलावटी व आबकारी विभाग की मिलीभगत से दूसरे राज्यों से लाकर कर बेची जा रही अवैध अंग्रेजी शराब के मामले को “TheTarget365” ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद प्रतापपुर क्षेत्र की भाजपा विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को मामले की कड़ाई से जांच करने के निर्देश देने के साथ ही भाजपा नेता विनोद जायसवाल द्वारा की गई नए बस स्टैंड में अत्यधिक बढ़ती शराबखोरी की शिकायत पर अंग्रेजी शराब दुकान को भी नए बस स्टैंड से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने को कहा है। इस मामले को लेकर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि पिछली सरकार में जो हो रहा था वो सब अब नहीं चलेगा क्योंकि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, इसलिए या तो आप लोग सुधर जाएं या परिणाम भुगतने को तैयार रहें। इसके अलावा विधायक पोर्ते ने पुलिस प्रशासन को भी गैरकानूनी तरीके से दूसरे राज्यों से प्रतापपुर में लाकर खपाई जा रही अंग्रेजी शराब पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।