★ एक सप्ताह में पैसा वापस नही किया तो होगी कार्यवाई
बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जमनीपारा स्थित मॉडल स्कूल के प्राचार्य पर संस्था में एडमिशन के नाम पर बच्चों के माता-पिता से पैसा वसूली का आरोप लगा है। प्राचार्य द्वारा पैसा वसूली की शिकायत सामने आने के बाद बैकुंठपुर विधायक एवं पूर्वमंत्री भैयालाल राजवाड़े ने संस्था के प्राचार्य बुद्धिमान तिर्की को शिकायतकर्ताओं के समक्ष तत्काल अपने निवास पर बुलवाया। मौके पर ही विधायक ने पूछताछ कर प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान विधायक भैयालाल ने प्राचार्य बुद्धिमान तिर्की को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम गलती स्वीकार कर रहे हो इसलिए तुम्हें अंतिम चेतावनी देकर छोड़ रहा हूं। यदि आज के बाद इस तरह की गलती दोबारा सामने आई तो बक्शा नहीं जाएगा। वहीं पर उन्होंने छात्रों के अभिभावकों के समक्ष ही उन्हें तत्काल पैसा लौटाने को कहा। जिस पर संस्था के प्राचार्य ने बताया कि अभी उनके पास पैसा नहीं है उसे कुछ दिनों की मोहलत दी जाए। अभिभावकों के समक्ष एक सप्ताह का मोहलत दिया गया है एवं पैसा लाकर अपने समक्ष सभी का पैसा वापस करने की बात प्राचार्य द्वारा कही गई है। यदि सप्ताह भर में प्राचार्य के द्वारा पैसा वापस नहीं किया जाता है तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। शिकायतकर्ताओ ने बताया कि विगत कई महीनो से छात्रों के अभिभावक जिला शिक्षा कार्यालय सहित कई स्थानों पर अपनी शिकायत लेकर जा चुके हैं। किंतु कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद चुनाव उपरान्त विधायक राजवाड़े से प्राचार्य की शिकायत की गई।
कांग्रेस की सरकार में बीते पांच सालो में भ्रष्टाचार की जड़ें शिक्षा के मंदिर तक जा पहुॅची है। प्राचार्य पर लगे आरोप यदि सत्य है तो सरकार की कमजोर वर्ग के छात्रो के लिए मॉडल स्कूल की परिकल्पना बेबुनियाद साबित होगी।