अंबिकापुर। लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज आज अपने विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत धान खरीदी केन्द्र चेन्द्रा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर पहुँचे। धान खरीदी केन्द्र में वे किसानों से तथा तैनात कर्मचारियों से मिले एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुर के औचक निरीक्षण में पहुंचे विधायक प्रबोध मिंज ने डॉक्टर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि स्वास्थ्य विभाग मे लापारवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने आवश्यक निर्देश दिये।